कुशीनगर: शराब के नशे में भाई ने बहन की चाकू मारकर की हत्या, पिता भी घायल

0
24

कुशीनगर: जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के गंगवा छापर गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शराब के नशे में धुत एक भाई ने घरेलू विवाद के चलते अपनी ही बहन की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। इस दौरान आरोपी ने अपने पिता पर भी हमला किया, जिससे वे घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका हाल ही में अपने छोटे भाई की मौत के बाद मायके आई हुई थी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि आरोपी भाई पिछले कई दिनों से लगातार धमकियां दे रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही हनुमानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग सकते में हैं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.