मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कुशीनगर में आगमन,जाने कार्यक्रम के बारे में…

0
2745
Cm in kushinagar

कुशीनगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार 27 जनवरी को कुशीनगर में आगमन हो रहा है।वह जनपद में।लगभग आधे घंटे तक रहेंगे।

क्या है कार्यक्रम :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर (कसया) के एक रिसोर्ट में चल रहे मुरारी बापू की राम कथा में भाग लेने आ रहे है।

जो यहां गोरखपुर से 01:30 बजे पहुँचेगे तथा 02 बजे तक रहेंगे, और यहाँ से फिर चौरी-चौरा शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.