पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, 2015 को बेस मानकर आरक्षण का आदेश

0
3084
Up Panchayat chunav per hicourt

लखनऊ : सोमवार को हाईकोर्ट में पंचायत चुनाव आरक्षण से जुड़े मामले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है।

जिसमे अब पंचायत चुनाव में आरक्षण 2015 के चुनाव को बेस मानकर नया आरक्षण सूची प्रणाली बनाने का आदेश दिया है।

वही सरकार को हाईकोर्ट ने प्रदेश में 25 मई तक चुनाव कराने का आदेश भी दिया है।

यानि कि अब सरकार को 2015 के चुनाव को बेस मानकर, नया पंचायत चुनाव के नये आरक्षण सूची जारी करना होगा।जो अब तक पुराने बेस पर आधारित आरक्षण सूची होनी थी।उसका कोई मतलब नही रहेगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.