उप मुख्यमंत्री कुशीनगर में,कार्यकर्ताओं व नेताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

0
851
Cm in kushinagar

कुशीनगर :  शनिवार को अपने तय कार्यक्रम के तहत कुशीनगर पहुँचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान द्वारा पहुँचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं व नेताओं, जनप्रतिनिधियों सहित जिले के डीएम व एसपी द्वारा स्वागत किया गया।

इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पवन केडिया, डीएम एस राजलिंगम, व एसपी विनोद कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

साथ ही पुलिस द्वारा एयरपोर्ट पर ही उप मुख्यमंत्री को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।जिसके बाद उप मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम स्थल खड्डा तहसील के रामपुर गोनहा के लिये रवाना हुए।

जहां जगह जगह बीजेपी नेताओं द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

क्या है कार्यक्रम – उप मुख्यमंत्री खड्डा तहसील के रामपुर गोनहा में शनि सिंगण मंदिर,मदरहा पुल का शिलान्यास के साथ वहां जनसभा भी करेगें।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.