कसया में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान से 50 लाख से अधिक की लूट

0
853
Kasya kushinagar news

कुशीनगर : कसया नगर के मेन रोड स्थित शारदा ज्वैलर्स की दुकान से दिनदहाड़े 1.300 किलो सोना की चोरी हुई है।

जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपये बताया जा रहा है।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्वर्ण व्यवसाई से जानकारी ली तथा सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो फुटेज देख जांच पड़ताल कर रही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.