यूपी में लॉकडाउन : शुक्रवार शाम 08 बजे से लेकर, मंगलवार सुबह 07 बजे तक

0
2455
Up me lockdown

लखनऊ : यूपी में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये सरकार ने अब साप्ताहिक लॉकडाउन का दायरा बढ़ा दिया है।

जो पहले शुक्रवार रात 08 बजे से सोमवार सुबह 07 बजे तक था जिसे अब मंगलवार को सुबह 07 बजे तक कर दिया गया है।

यानि कि अब 02 दिन की जगह यूपी में 03 दिन लॉकडाउन कर दिया गया है।

नोट : बेवजह बाहर जाने से बचे, मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.