Friday, January 17, 2025
Homeकुशीनगर समाचारपडरौनामारुति सुजकी वाहन से ले जायी जा रही 10 पेटी शराब के...

मारुति सुजकी वाहन से ले जायी जा रही 10 पेटी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद कुशीनगर में अवैध शराब बिक्री/ निष्कर्षण/ परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.04.2021 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा,

मुखबिर की सूचना पर नौका टोला रेलवे ढाला के पास चेकिंग के दौरान गाड़ी मारूती सुजकी नेक्सा XL पं0सं0 DL 2C BB 2307 से 10 पेटी अवैध देशी शराब (बंटी  बबली कुल 450 शीशी) की बरामदगी की गयी तथा मौके से एक अभियुक्त धीरज सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह सा0 सुगही थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।

बरामद व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 194/2021 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1.धीरज सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह सा0 सुगही थाना कसया जनपद कुशीनगर

विवरण बरामदगी-

1.मारूती सुजकी नेक्सा XL पं0सं0 DL 2C BB 2307

2.10 पेटी देशी शराब (बन्टी बबली कुल 450 शीशी)

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-

1.    हे0का0 अखिलेश कुमारथाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

2.    हे0का0 अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular