Advertiseing
Home अन्य यूपी में रविवार को साप्ताहिक बंदी, आपातकालीन सेवाएं होंगी संचालित

यूपी में रविवार को साप्ताहिक बंदी, आपातकालीन सेवाएं होंगी संचालित

0
2168
Up me sunday ko lockdown

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ोतरी के कारण अब प्रदेश सरकार ने आज अधिकारियों संग बैठक में कई फैसले लिये है।

जिनमें रविवार को यूपी में साप्ताहिक बंदी रहेगी जिसमें सभी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र शामिल होंगे।

इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं संचालित होंगी वही बिना मास्क पकड़े जाने पर 1 हजार जुर्माना तथा दूसरी बार इसके 10 गुना जुर्माना लगाये जाने की आदेश दिये गये है।

Advertiseing

साथ ही निजी हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने का भी निर्देश जारी हुआ है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS