कुशीनगर में रात्रि 9 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू,पढ़े पूरी ख़बर

0
2556
Kushinagar me night karfue

कुशीनगर : जिले में रात्रि कर्फ्यू के लिये जिलाधिकारी एस०राजलिंगम ने आदेश जारी किया है। जो आज रात 9 बजे से सुबह के 6 बजे तक जारी रहेगा।

इस अवधि के दौरान मेडिकल स्टोर एवं अस्पताल खुले रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित होगी।

वही आज प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड के 10वी और 12वी की परीक्षा को फ़िलहाल स्थगित कर दिया है।तथा नये समय सारणी मई महीने में समीक्षा के बाद जारी होगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.