लखनऊ : यूपी सरकार ने अब 21 जून से प्रदेश में दुकानें खोलने की तय समय सीमा में 02 घण्टे की बढ़ोतरी की राहत दिया है।
जबकि साप्ताहिक बंदी (शनिवार व रविवार) आगे भी रखने का आदेश जारी किया है।
21 जून से सुबह 07 बजे से लेकर रात 09 बजे सप्ताह के 05 दिन तक दुकानें मास्क की अनिवार्यता तथा दो गज की दूरी रखने व सेनेटाइजर की प्रयोग की शर्त के साथ खुलेगी।
Advertiseing
तथा 02 दिन का साप्ताहिक लॉक डाउन जारी रहेगा।