Advertiseing
Home प्रदेश यूपी में 21 जून से सुबह 07 बजे से रात्रि 09...

यूपी में 21 जून से सुबह 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुलेंगी दुकानें,साप्ताहिक बंदी रहेगी जारी

0
1943

लखनऊ : यूपी सरकार ने अब 21 जून से प्रदेश में दुकानें खोलने की तय समय सीमा में 02 घण्टे की बढ़ोतरी की राहत दिया है।

जबकि साप्ताहिक बंदी (शनिवार व रविवार) आगे भी रखने का आदेश जारी किया है।

21 जून से सुबह 07 बजे से लेकर रात 09 बजे सप्ताह के 05 दिन तक दुकानें मास्क की अनिवार्यता तथा दो गज की दूरी रखने व सेनेटाइजर की प्रयोग की शर्त के साथ खुलेगी

Advertiseing

तथा 02 दिन का साप्ताहिक लॉक डाउन जारी रहेगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS