Wednesday, April 23, 2025
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीखामपार थानाध्यक्ष पर 349 CRPC के तहत कार्यवाही शुरू करने का देवरिया...

खामपार थानाध्यक्ष पर 349 CRPC के तहत कार्यवाही शुरू करने का देवरिया न्यायालय के कोर्ट रूम 11 का आदेश

न्यायालय के सामने स्पष्टीकरण के लिए पेश नहीं हुए खामपार एसओ

देवरिया : जिले के खामपार थाना के एसओ पर देवरिया न्यायालय के कोर्ट रूम 11 के न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा गौरव प्रकाश बनाम ज्योतिष लाल मामले में स्पस्टीकरण के लिये पेश होने का 29 अगस्त को 01 बजे नोटिस कर बुलाया था।

परन्तु एसओ द्वारा न्यायालय में नही पहुँचने पर इसे गंभीरता से लेते हुये न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एसओ के ख़िलाफ़ 349 ipc की वाद कार्यवाही करने का आदेश कर दिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular