कुशीनगर : हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली पुलिस चौकी के समीप NH28 पर एक डग्गामार बस जो बिहार का था।
वह एक टैंकर से जा भिड़ा, जिससे हादसे में बस में सवार कई यात्रियों को चोटें आयी है।वही बस का कंडक्टर आगे की केबिन में बैठा था जिससे भिडंत के बाद उसका पैर फस गया।
जिसे गैस कटर के माध्यम से बस क्षतिग्रस्त पाठ को काटा गया जिसके बाद कंडक्टर को बाहर निकाला गया वही घायलों को ईलाज के लिये नजदीकी सीएचसी भेजा गया।