Thursday, June 8, 2023
Homeकुशीनगर समाचारपटहेरवाकुशीनगर में बनेंगे 02 नये थाने शासन से मंजूरी, चौराखास व रविन्द्र...

कुशीनगर में बनेंगे 02 नये थाने शासन से मंजूरी, चौराखास व रविन्द्र नगर बनेगा नया थाना

कुशीनगर : 14 सितंबर 22 को शासन ने प्रदेश के 13 जनपदों में 18 नये थानों की मंजूरी दी है।जिसमें कुशीनगर और देवरिया जनपद शामिल है।जिसमें 02-02 नये थाने बनने की मंजूरी मिली है।

जनपद कुशीनगर में 02 नये थानों में पहला जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर, और दूसरा पटहेरवा थाना के अंतर्गत आने वाले चौराखास में नये थाने बनेंगे।

चौराखास नया बनने वाला थाना की दूरी पटहेरवा थाना से लगभग 17 किलोमीटर है।तथा यह देवरिया जनपद बॉर्डर से लगा है।

वही रविन्द्र नगर मुख्यालय से पडरौना कोतवाली की दूरी 07 किलोमीटर है।यहां जबकि रविन्द्र नगर के पास से जुड़े गांव कसया थाना में पड़ता है।

अब जो गांव जिला मुख्यालय से नजदीक है उन सबको नये थाने में शामिल किया जा सकता है।

Click here : Kushinagar Thana List

marg software kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular