Home कुशीनगर समाचार पडरौना 70 लोगों के मोबाइल फोन को पुलिस ने किया बरामद, जिले के...

70 लोगों के मोबाइल फोन को पुलिस ने किया बरामद, जिले के विभिन्न इलाकों से चोरी व खोये थे मोबाइल

0

कुशीनगर : सोमवार को पुलिस अधीक्षक घवल जायसवाल ने सर्विलांस सेल द्वारा जिले के विभन्न हिस्से से खोये मोबाइल फ़ोन बरामद करने पर उनके मालिकों को सौंपा।

जहां सभी अपने कीमती मोबाइल फोन पाकर खुश दिखे व आभार व्यक्त किया।

प्राप्त सूचना के अनुसार सर्विलांस सेल ने 70 खोये मोबाइल फ़ोन बरामद किये थे। जिसकी कुल कीमत 10 लाख रुपये तक है।

बहुत से लोगों ने अब मोबाइल फ़ोन मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी।लेकिन सर्विलांस टीम ने इन्हें सरप्राइज किया।

मोबाइल फ़ोन चोरी या खोने पर क्या करें :

अगर आपका मोबाइल फ़ोन कही चोरी या खो जाता है तो उसके बरामदगी के लिये, मोबाइल फ़ोन की बिल के साथ एक एप्लीकेशन पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नाम लिख,

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक को दे, जहां वह एप्लीकेशन पर मार्क कर सर्विलांस सेल को कार्यवाही के लिए फॉरवर्ड कर देंगे।

जिस पर सर्विलांस सेल जांच कर बरामदगी के लिये कार्यवाही करेगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version