कुशीनगर में युवती का युवक के साथ वीडियो वायरल होने के बाद, युवती ने की आत्महत्या

0
477
breaking news

कुशीनगर : आजकल के डिजिटल समय मे अधिकतर लोगों के पास स्मार्ट फोन है। सोशल मीडिया पर एकाउंट है।

तथा जिसमें बहुत से लोग अपना फ़ोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते है।वही आजकल युवा अपने निजी या साथी का वीडियो फ़ोटो दिखाने के चाह में अपलोड कर रहे है।जो किसी के लिये जानलेवा साबित हो रहा है।

ऐसा ही एक मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव मोती छपरा से सामने आया है।जहां एक युवक द्वारा गांव के ही युवती से दोस्ती होने पर दोनों का वीडियो बना।

अपने दोस्त के बीच शेयर कर दिया जो कई लोगों तक पहुँचा, जब यह बात युवती को पता चला तो उसने आज घर मे आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया वही परिजनों की तहरीर पर एक युवक को हिरासत में लिया है।

इस मामले में जारी बयान में एसपी घवल जायसवाल ने बताया कि वायरल वीडियो में कोई अश्लील हरकत नही पाया गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.