Monday, March 27, 2023
Homeकुशीनगर समाचारनेबुआ-नौरागियाकार व ट्रक की जबरदस्त टक्कर में कार सवार दरोगा गंभीर रुप...

कार व ट्रक की जबरदस्त टक्कर में कार सवार दरोगा गंभीर रुप से हुआ घायल

कुशीनगर : शुक्रवार की शाम को नेबुआ-नौरंगिया थाना में तैनात एक दरोगा की कार व ट्रक के बीच हुये जोरदार टक्कर में कार सवार दरोगा की घायल होने की ख़बर है।

दुर्घटना में घायल दरोगा को पहले जिला अस्पताल में ईलाज हुआ फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शाम को नेबुआ-नौरंगिया थाना में तैनात दरोगा अजय कुमार सिंह थाने से अपनी कार द्वार लौट रहे थे कि पडरौना-पनियहवा मार्ग स्थित सरगटिया गांव के समीप ट्रक से टक्कर हो गयी।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

marg software kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular