श्री भगवान महावीर पीजी कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
324

कुशीनगर :13 अगस्त को सप्तदिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ महात्मा प्रणव कुमार चतुर्वेदी डॉ शत्रुघ्न सिंह व डॉ अमरजीत यादव ने किया।

निर्णायक मंडली के सदस्यों डॉ कृष्चंद चौरसिया डॉ रवींद्रनाथ तिवारी डॉ प्रभाकर मिश्र डॉ गिरिजेश गोंड श्री रविप्रकाश जी देवेंद्र शर्मा आदि ने छात्रों द्वारा बनाए गए रंगोली का जायजा लिया और खूब सराहा।

सभी छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव थीम के तहत शानदार रंगोली बनाया। 

जिसमे महाविद्यालय के बहुत से छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया जैसे रानी सिंह, शिवांक बर्नवाल, रंजीत, मनीष सिंह, संदीप, शुभम, आंचल, नेहा, मनीषा आदि ने रंगोली बनाया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.