यूपी खसरा-खतौनी-भूलेख देखें : UP khasra-khatauni-Bhulekh
हम यहाँ यूपी के राजस्व विभाग द्वारा दिये जाने वाले दर्जनों सेवाओं के बारे में जानेंगे जिनका प्रयोग सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यो में उपयोग में लेना होता है।
Board of Revenue UP Services online@bor.up.nic.in
- भूलेख (खतौनी)
- भूलेख (खसरा)
- भूलेख (भू-नक्शा/शजरा)
- राजस्व न्यायालय कंप्यूटरकृत प्रबंधन प्रणाली
- वसूली प्रमाण पत्र
- बीमा योजना
- उत्तराधिकार/वरासत आवेदन
- नामांतरण आवेदन
- गैर कृषक भूमि आवेदन
- आय/जाति/निवास हेतु आवेदन
- हैसियत प्रमाण पत्र आवेदन
- अवैध भूमि कब्जे की शिकायत
भूलेख-खतौनी कैसे देखें ?
खतौनी या इंतखाप निकालने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
भूलेख-भू-नक्शा कैसे देखें ?
यूपी सरकार ने भूमि नक्शा को भी ऑनलाइन कर दिया है।जिसे आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपने जनपद का चयन करते हुये।
तथा तहसील का चयन करते हुये अपने गांव के चुने तथा अपने भूमि के खाता संख्या दर्ज कर अपने भूमि का नक्शा देख सकते है।
राजस्व न्यायालय या वाद संख्या क्या है ?
राजस्व न्यायालय में जमीन से जुड़े विवाद देखे जाते है जिसमे नायब तहसीलदार, तहसीलदार, न्याययिक तहसीलदार मामले को देखते है।
इन मामलों को अब कंप्यूटरकृत ऑनलाइन कर दिया गया है।जिसके कार्यवाही की स्टेटस देख सकते है।
ऑनलाइन राजस्व न्यायालय कंप्यूटरकृत प्रबंधन प्रणाली देखें
उत्तराधिकार/वरासत आवेदन कैसे करें
इस प्रक्रिया के लिये राजस्व विभाग ने ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्था की है।ऑफलाइन में आप उत्तराधिकार व वरासत के लिये अपने हल्के के लेखपाल से मिल आवश्यक दस्तावेज सौप कर प्रक्रिया शुरू करा सकते है।
वही साथ ही इस प्रक्रिया को आप ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन उत्तराधिकार/वरासत आवेदन
भूमि नामांतरण आवेदन
भूमि नामांतरण आवेदन हेतु नीचे लिंक पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हुये आये ओटीपी को इंटर कर अप्लाई कर सकते है।
गैर कृषक भूमि आवेदन
गैर कृषक भूमि से मतलब है जो भूमि कृषि कार्य के लिये ना हो यानी कि कमर्शियल या व्यवसाय हेतु या अन्य।
अगर आपकी भूमि कृषि के लिये है और उसे कमर्शियल या व्यवसाय के लिये कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है।
आय/जाति/निवास हेतु आवेदन
आय,जाति,निवास के लिये आवेदन सहज या CSC के माध्यम से आवेदन करा सकते है।साथ ही आप व्यक्तिगत रूप से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।