कुशीनगर: अब पडरौना तहसील के किसानों को खतौनी के लिए तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।नेट से जुड़ जाने से वह साइबरकैफ़े या सहज केंद्र के माध्यम से किसान अपनी खतौनी निकाल सकता है।
पहले जहां खतौनी के लिए किसानों को तहसील आना पड़ता था, वहीं नई व्यवस्था से किसान सहज जनसेवा या किसी साइबर कैफे से निकलवा सकते हैं। आनलाइन खतौनी पर किसी अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होती है।