कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के अंतर्गत हरपुर माफी बनिया टोली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलियन) में हो रही भवन निर्माण को ग्रामीणों ने रोक दिया था। क्योंकि विद्यालय प्रांगण में ब्रह्म स्थान व यज्ञ मंडप है। यज्ञ मंडप के जगह पर ही भवन निर्माण हो रही थी! ग्रामीणों के रोकने के बावजूद निर्माण शुरू कर दिया गया।
जिसको लेकर व्यापक स्तर विरोध शुरू हो गया। गांव के यज्ञ समिती के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय का कहना है कि इस जगह पर दो बार विष्णु महायज्ञ का आयोजन हो चुका है, इसके बावजूद निर्माण शुरू कर दिया जबकि हम लोगों ने विरोध किया था।
वहीं मोहन गुप्ता का कहना है कि ब्रह्म स्थान बहुत पुराना देव स्थल है, सभी धार्मिक व मांगलिक कार्य पर परिक्रमा की जाती है, भवन निर्माण के लिए भरपुर जगह खाली है।
प्रधानाध्यापक हरिओम सिंह का कहना है कि ग्रामीणों के आपत्ति पर विचार व मंथन के करने के बाद निर्णय लिया गया है कि भवन निर्माण किसी अन्य जगह पर किया जाएगा। इसके लिए पुराने भवन नीलामी के बाद खाली पड़ी जगह चिन्हित किया गया है।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश द्विवेदी, डीसी निर्माण गौरव पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद, रामअवध, बृजेश, प्रदुम्न, अरुण, पवन, सोमारी देवी, रामसेवक, महेंद्र, रमेश, कौशल्या देवी, विनोद लाल, इंद्रवासी देवी, अतवारी, तारा, विकास, अमित, उपेंद्र, नीरज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।