Wednesday, April 16, 2025
Homeकुशीनगर समाचारनेबुआ-नौरागियागन्ना लगे ट्रैक्टर ट्राला ने युवक को रौदा, अस्पताल में ईलाज के...

गन्ना लगे ट्रैक्टर ट्राला ने युवक को रौदा, अस्पताल में ईलाज के दौरान हुई मौत

कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा घुघली मार्ग पर कोटवा मदरसा के पास मंगलवार रात क़रीब 9 बजे घर जा रहे युवक को गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राला ने ठोकर मार दी और कुचलते हुए फरार हो गया।

बुरी तरह घायल पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद नजदीकी सीएचसी लाया गया, जहाँ हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जहाँ इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई, सूचना पर परिवार व गांव में मातम छा गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी प्रदीप कुशवाहा (36) पुत्र गजाधर कुशवाहा कोटवा बाजार से बाइक से घर जा रहा था कि कोटवा घुघली मार्ग पर कोटवा मदरसा के पास गन्ना लगे ट्रैक्टर ट्राला ने ठोकर मार दी और कुचलते हुए फरार हो गया।

प्रदीप का एक पैर कमर से नीचे पूरी तरह से कुचल गया था! डॉक्टरों की काफी कोशिश के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो मातम छा गया और पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गई है।

पवन गुप्ता 'गोरखपुरी'

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular