कुशीनगर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक रोडवेज बस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर खड़े कंटेनर ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा बुजुर्ग चौराहे के पास की है, जहां दुखद घटना सुबह में हुआ है।कंटेनर ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जब बस तेज रफ्तार में आकर उससे टकरा गई।
बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
ख़बर लिखे जाने तक मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है, घायलों को हाटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और जांच शुरू कर दी है।