पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के ईनामी दो बदमाश घायल, छेड़खानी और लव जिहाद के आरोप

0
1

जनपद कुशीनगर के थाना रामकोला क्षेत्र में रविवार की रात एक पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के ईनामी दो बदमाश असलम और जुल्फीकार घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों पर छेड़खानी, छिटाकशी और लव जिहाद जैसे गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रात में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई की।

इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस मुठभेड़ में असलम और जुल्फीकार दोनों को गोली लगी, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें स्थानीय महिलाओं के साथ छेड़खानी, सड़क छाप मारपीट और लव जिहाद के आरोप शामिल हैं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.