कुशीनगर जिले में एक जूते-चप्पल की दुकान में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर इलाके में हुई, जहां दुकान मालिक उमेश जायसवाल की संपत्ति को भारी क्षति पहुंची।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरा सामान जलकर राख हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत अज्ञात कारणों से हुई।
रात करीब 10 बजे की यह घटना 30 सितंबर 2025 को हुई, जब दुकान बंद थी। आसपास के लोग जुटकर पानी और अन्य साधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे, लेकिन नुकसान को रोका नहीं जा सका। अनुमान है कि दुकान में रखे जूते, चप्पल और अन्य सामान की कीमत लाखों रुपये थी।