कुशीनगर – जिले के तमकुही राज इलाके में एक हाईवे पर देखी गई एक बस की तस्वीर ने सरकारी विभागों की लापरवाही को उजागर किया है। इस बस को माल ढुलाई के लिए ट्रक की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी छत पर भारी मात्रा में बोरे और सामान लदे हुए थे।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में बस का नंबर BR 28 P 3141 और नाम “WARIS PIYA” साफ दिखाई दे रहा है, जहां एक व्यक्ति छत पर चढ़कर सामान व्यवस्थित कर रहा है। यह घटना न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि जीएसटी चोरी का भी उदाहरण है, क्योंकि यात्री बसों को माल ढुलाई के लिए इस्तेमाल करने से फ्रेट टैक्स से बचा जा सकता है।
यह तस्वीर पत्रकार राजनेश कुमार राय द्वारा 24 नवंबर को पोस्ट की गई थी, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय, डीजीपी यूपी, कुशीनगर पुलिस और डीएम कुशीनगर को टैग कर कार्रवाई की मांग की। राय ने लिखा, “बस की यह फोटो आज शाम को तमकुहीराज, कुशीनगर में हाइवे पर की है जहाँ पर विभाग की उदासीनता से बस को लगेज व्हाईकिल(ट्रक) बनाकर माल ढूलाई का प्रयास किया जा रहा। बसों से जीएसटी चोरी के साथ साथ आये दिन दुर्घटना हो रही है, सभी मौन है।”
@CMOfficeUP @dgpup @kushinagarpol @DmKushinagar
— Rajnesh Kumar Rai (@rai_rajnesh) November 24, 2025
बस की यह फोटो आज शाम को तमकुहीराज, कुशीनगर में हाइवे पर की है जहाँ पर बिभाग की उदासीनता सें बस को लगेज व्हाईकिल(ट्रक) बनाकर माल ढूलाई का प्रयास किया जा रहा।बसों सें जीएसटी चोरी के साथ साथ आये दिन दुर्घटना हो रही है, सभी मौन है pic.twitter.com/T0K0FxCCPI

