सड़क सुरक्षा खतरे में! यात्री बसें ढो रहीं अवैध माल, कौन अफसर है इस ‘गड़बड़ी’ का जिम्मेदार ?

0
147

कुशीनगर – जिले के तमकुही राज इलाके में एक हाईवे पर देखी गई एक बस की तस्वीर ने सरकारी विभागों की लापरवाही को उजागर किया है। इस बस को माल ढुलाई के लिए ट्रक की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी छत पर भारी मात्रा में बोरे और सामान लदे हुए थे।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में बस का नंबर BR 28 P 3141 और नाम “WARIS PIYA” साफ दिखाई दे रहा है, जहां एक व्यक्ति छत पर चढ़कर सामान व्यवस्थित कर रहा है। यह घटना न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि जीएसटी चोरी का भी उदाहरण है, क्योंकि यात्री बसों को माल ढुलाई के लिए इस्तेमाल करने से फ्रेट टैक्स से बचा जा सकता है।

यह तस्वीर पत्रकार राजनेश कुमार राय द्वारा 24 नवंबर को पोस्ट की गई थी, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय, डीजीपी यूपी, कुशीनगर पुलिस और डीएम कुशीनगर को टैग कर कार्रवाई की मांग की। राय ने लिखा, “बस की यह फोटो आज शाम को तमकुहीराज, कुशीनगर में हाइवे पर की है जहाँ पर विभाग की उदासीनता से बस को लगेज व्हाईकिल(ट्रक) बनाकर माल ढूलाई का प्रयास किया जा रहा। बसों से जीएसटी चोरी के साथ साथ आये दिन दुर्घटना हो रही है, सभी मौन है।”

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.