कुशीनगर जिला अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी: परिवार का बुरा हाल, पुलिस जांच में जुटी

0
168

कुशीनगर जिला अस्पताल में एक घटना सामने आई है, जहां एसएनसीयू वार्ड से एक नवजात शिशु के चोरी होने का आरोप लगा है। यह घटना उस दंपत्ति के लिए और भी दुखद है, जिन्हें आठ वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद संतान सुख प्राप्त हुआ था। अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना के अनुसार, शिशु का जन्म कल शाम (25 नवंबर) को सामान्य डिलीवरी से हुआ था।

जन्म के बाद शिशु को नर्स द्वारा विशेष देखभाल के लिए एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) वार्ड में रखा गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। लेकिन आज दोपहर बाद से शिशु अचानक गायब हो गया। शिशु के पिता प्रदीप ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा में भारी चूक हुई है। परिजनों ने बताया कि वे अस्पताल में ही थे, लेकिन गार्ड द्वारा कई घंटे तक गेट बंद रखा गया, नवजात शिशु के पिता ने बताया की मै अपने बच्चे को सुबह 9 बजे देखा लेकिन उसके बाद कई घंटे तक गेट बंद रखा गया और जब गेट खुला तो दोपहर में जाने पर मेरा बच्चा वह नहीं था पूछने पर वह मौजूद नर्स कोई सही जबाब नहीं दे रही थी।

रविंद्र नगर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रविंद्रनगर धूस थाने की टीम द्वारा जांच की जा रही है और उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.