कुशीनगर सीडीओ की नई जिम्मेदारी वंदिता श्रीवास्तव को

गुंजन द्विवेदी( IAS) बनी कुशीनगर की नई सीडीओ, इसके पूर्व देवरिया में थी जॉइंट मजिस्ट्रेट

0
9000
cdo kushinagar

कुशीनगर : शासन द्वारा अक्टूबर के आखिर में आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदलाव व प्रमोशन दिया है।जिसमें एक कुशीनगर जनपद भी शामिल है।

कुशीनगर में अब सीडीओ(CDO Kushinagar) यानि मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी वंदिता श्रीवास्तव को, जो 2021 बैच की प्रमोटेड यूपी कैडर की है आईएएस अधिकारी है, इन्हें मिला है।

जो इसके पूर्व वाराणसी में ADM F/R के पद पर कार्य देख रही थी।

कुशीनगर की पूर्व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी का स्थानांतरण नगर आयुक्त फिरोजाबाद एवं उपाध्यक्ष फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के पद पर किया गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.