Friday, April 26, 2024
Homeब्लॉगकुशीनगर ई-श्रम कार्ड पंजीकरण प्रकिया, जाने मोबाइल से ई-श्रम कार्ड कैसे बनायें...

कुशीनगर ई-श्रम कार्ड पंजीकरण प्रकिया, जाने मोबाइल से ई-श्रम कार्ड कैसे बनायें ?

नमस्कार, हम यहां भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ऑनलाइन पंजीकरण जिसे ई-श्रम(e-shram card) बनाया जा रहा है इसके बारे में जानेंगे।

यहाँ हम यह ब्लॉग कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर आसान शब्दो मे लिखने का प्रयास कर रहे है।

ई-श्रम पंजीकरण आप ऑनलाइन दो माध्यम पहला अपने नजदीकी सीएसी(CSC) और दूसरा आप स्वयं अपने मोबाइल या लैपटॉप व डेस्कटॉप से कर सकते हैं।

ई-श्रम के लिये आपके पास आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक की आवश्यकता है।

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है तो आप स्वयं भी ऑनलाइन apply कर सकते है।

अन्यथा आप नजदीकी सीएसी(CSC) से बॉयोमेट्रिक द्वारा वेरीफाई करा अप्लाई करा सकते है।

ई-श्रम पंजीकरण के लाभ :

ई-श्रम के माध्यम से सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों की सही आकड़ो को प्राप्त कर उनके लिये रोजगार, व नये योजनाओं का लाभ दे पायेगी।

साथ ही सरकार द्वारा असंगठित कामगारों को आपदा या अन्य के समय नगद राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेज सकेंगी।

Self ई-श्रम पंजीकरण Online Apply

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular