कुशीनगर : अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के सेन्दुआर गांव में पांच दिनों से लापता 25 वर्षीय राम आशीष यादव का शव आज गांव के पास एक पोखरे में तैरता हुआ मिला।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिवारजन सदमे में हैं।राम आशीष यादव, पुत्र धमदेव यादव, 19 जनवरी की शाम करीब 6 बजे घर से लापता हो गए थे।
ग्रामीणों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और गोरखपुर में उनका इलाज चल रहा था। लापता होने के बाद परिवार ने अहिरौली बाजार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी।
आज सुबह ग्रामीणों ने पोखरे में एक शव तैरता हुआ देखा, जिसकी पहचान राम आशीष के रूप में हुई। सूचना मिलते ही अहिरौली बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

