Saturday, February 15, 2025
Homeकुशीनगर समाचारअहिरौली बाजारपूर्व राज्य मंत्री ने पुलिस अधीक्षक पर लगाया आरोंप, रासुका लगाने की...

पूर्व राज्य मंत्री ने पुलिस अधीक्षक पर लगाया आरोंप, रासुका लगाने की दी धमकीं

कुशीनगर : पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने एसपी कुशीनगर अशोक कुमार पाण्डेय पर उन्हें रासुका के तहत कार्यवाहीं करने की धमकी देने का आरोंप लगाया है.

दरअसल अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के भैसही गांव में 3 सितम्बर को एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने मामला सामने आया जिसका मामला 4 सितम्बर को थाने में दर्ज हुआ है परन्तु अभी तक गैंगरेप में शामिल युवकों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

जिसके विरोध में आज पूर्व राज्य मंत्री ने तत्काल दोषी युवको की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपए की आर्थिक मदद तथा एसओ को निलंबन को लेकर भैसही बाजार में धरना किया.इसी क्रम राधेश्याम सिंह का कहना है की पुरे घटनाक्रम को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को अवगत कराया तो पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तुरंत धरना ख़त्म करने और रासुका लगाने की धमकी दी. मै उनके धमकीयों से डरने वाला नहीं हु.

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular