कुशीनगर : जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली गांव में आज एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चों की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान 3 वर्षीय निशान और उसके 4 वर्षीय भाई-बहन (नाम अज्ञात) के रूप में हुई है।
यह घटना घर के बाहर बने गहरे और खुले पानी की टंकी में हुई, जहां बच्चे टंकी से बाल निकालने की कोशिश कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चे खेलते-खेलते टंकी के पास पहुंचे और बाल निकालने के प्रयास में अंदर गिर गए।
टंकी गहरी होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके और डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार से पूरा इलाका स्तब्ध रह गया।
परिवार के सदस्यों का कहना है कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा है, क्योंकि टंकी खुली हुई थी। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी खुले टैंकों से बच्चों के लिए खतरा बना रहता है, और इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में पानी की टैंकों को ढकने और बच्चे की सुरक्षा के उपायों पर ध्यान दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियां न हों।

