कुशीनगर: ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकराई, महिला की दर्दनाक मौत

0
16

कुशीनगर: खड्डा थाना क्षेत्र के जखिनिया चौराहे पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 45 वर्षीय सीमा देवी नामक महिला, जो महाराजगंज जिले की निवासी थीं, मदनपुर की ओर से अपनी बाइक पर लौट रही थीं। जखिनिया चौराहे के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.