कुशीनगर: मंत्री डॉ. संजय निषाद के स्वागत में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से पलटा बुलडोजर, कई कार्यकर्ता घायल

0
9

कुशीनगर : कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के स्वागत समारोह के दौरान आज तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लबनिया चौराहे के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्वागत के लिए खड़े बुलडोजर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बुलडोजर पलट गया और कई कार्यकर्ता उसके नीचे दबकर घायल हो गए।

घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, और मौके पर मौजूद लोग घायलों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंत्री का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जमा थे।

बुलडोजर को सड़क किनारे खड़ा किया गया था, लेकिन ट्रक की टक्कर से यह असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में कम से कम 4-6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सभी घायलों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना की जानकारी मिलने पर मंत्री डॉ. संजय निषाद खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। और ईलाज हेतु गोरखपुर भेजवाया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.