कुशीनगर : जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा कनक गांव में आज सुबह एक दुःखद घटना सामने आई है। 18 वर्षीय युवक नसरुद्दीन का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखते ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच हत्या और आत्महत्या के बीच फंसी हुई है, और सभी पहलुओं से गहन जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं, जो मौत के कारण को स्पष्ट करने में मदद करेंगे।

