कई हस्तियों को पद्म अवॉर्ड से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सम्मानित किया

0
843

rastpati jee

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों राष्ट्रपति भवन में कई हस्तियों को पद्म सम्मान दिए गए।

पद्म विभूषण से दिवंगत धीरूभाई अंबानी, अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर को सम्मनित किया गया। पद्म भूषण से हफीज सोराब कांट्रेक्टर, बरजिंदर सिंह हमदर्द, अनुपम खेर, पालोनजी शपूरजी मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, अल्ला वेंकट रामा राव और दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी को सम्मानित किया गया। इसी तरह पद्मश्री प्राप्त करने वालों की सूचि में मधुर भंडारकर, अजय देवगन, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी सहित 43 हस्तियों के नाम हैं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.