Sunday, November 3, 2024
Homeदेशतमिलनाडु में नोटों के बंडलों से भरे, तीन कंटेनर चुनाव आयोग ने...

तमिलनाडु में नोटों के बंडलों से भरे, तीन कंटेनर चुनाव आयोग ने जब्त किया

container

नई दिल्ली: सोमवार को होनेवाली वोटिंग से पहले आज सुबह तमिलनाडु के तिरुपुर में चुनाव आयोग ने नोटों के बंडलों से भरे तीन ट्रकों ज़ब्त कर लिया है। इन ट्रकों में 570 करोड़ रुपये कैश हैं। चुनाव आयोग के दस्ते ने जब इन ट्रकों को रोका तो ये नहीं रुके जिससे चुनाव आयोग का शक गहराया और फिर आगे जाकर इन ट्रकों को रोका गया।

कागजातों में गड़बड़ियां…
हालांकि ट्रक के ड्राइवरों ने जो काग़ज़ात दिखाएं हैं उसके मुताबिक़ ये पैसा कोयंबटूर से विशाखापट्टनम एसबीआई बैंक में जा रहा था। जांच के दौरान इन काग़ज़ातों में कई गड़बड़ियां पाई गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक़ ट्रकों के नंबर काग़ज़ात पर लिखे नंबर से मेल नहीं खाते।

इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। इससे पहले कल चुनाव आयोग ने यहां 100 करोड़ रुपये बरामद किए थे जिनका इस्तेमाल चुनावों में होना था।

साभार : ndtv इंडिया वेबसाइट

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular