एटीएम बदल कर,जालसाज ने निकाले पैसे

0
361

कुशीनगर:जिले में साइबर क्राइम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है,इसी कड़ी में एक मामला कसया के सरस्वती देवी का मामला सामने आया है। जो पुलिस कप्तान को अपने शिकायत पत्र में बताया है की उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है जिसका एटीएम कार्ड जारी हुआ है।पति द्वारा शहर में यूको बैंक एटीएम से पैसा निकालने पहुचे,उसी दौरान जालसाज व्यक्ति ने उनका कार्ड बदल दिया,कुछ समय बाद 40 हजार रुपये निकाल लिये इसकी जानकारी हमें मोबाइल पर मैसेज आने पर पता चला,इस सम्बन्ध में पुलिस कप्तान से ठोस कार्रवाई का अनुरोध पिडित द्वारा किया गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.