Tuesday, December 5, 2023
Homeकुशीनगर समाचारवनवीरपुर बसहिया में गो-वध का कारोबार के खिलाफ, हियुवा का मार्च प्रदर्शन

वनवीरपुर बसहिया में गो-वध का कारोबार के खिलाफ, हियुवा का मार्च प्रदर्शन

कुशीनगर: पडरौना से बहुत ही नजदीक  गांव वनवीरपुर बसहिया में गो-वध का कारोबार  होने का आरोप लगाते हुए हियुवा  ने सोमवार को नगर में पदयात्र निकाल कर आपत्ति जताई और इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। चुकीं जिला प्रशासन ने शहर के सुभाष चौक से बसहिया के लिए निकली पदयात्र को रोक दिया, इससे नाराज कार्यकर्ता हियुवा  धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे उप-जिलाधिकारी सदर संजीव रंजन ने कार्रवाई का आश्वासन दे धरने को समाप्त कराया। हियुवा अध्यक्ष अजय गो¨वद राव के नेतृत्व में नगर स्थित डाक बंगला परिसर में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने बसहिया वनवीरपुर में गो-वध का धंधा बेरोक-टोक चलने का आरोप लगाया।

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular