Sunday, September 8, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर, संसद में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने दिया...

कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर, संसद में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने दिया बयान

 कुशीनगर :कुशीनगर को बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पाने के लिए निर्धारित है, आज लोकसभा में बताया गया। पर्यटन मंत्री व नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री  महेश शर्मा ने  कहा कि सभी औपचारिकताओं  पूरा हो चुका है और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही केंद्र सरकार एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में कुशीनगर के उन्नयन के लिए कदम आगे ले लिया है। अंतिम निर्णय शीघ्र ही घोषणा की जाएगी, वह सभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा।  शर्मा ने कहा। स्वदेश दर्शन योजना के तहत अब तक 13 विषयगत सर्किट के विकास के लिए पहचान की गई है। ये पूर्वोत्तर भारत सर्किट, बौद्ध सर्किट, हिमालय सर्किट, तटीय सर्किट, कृष्णा सर्किट, डेजर्ट सर्किट, आदिवासी सर्किट, पारिस्थितिकी सर्किट, वन्यजीव सर्किट, ग्रामीण सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, रामायण सर्किट और विरासत सर्किट में शामिल हैं।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular