कुशीनगर : कुबेरस्थान थाना के अंतर्गत कंठकुइयां – गांगरानी मार्ग जो प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से बना है वहा कई गाँव के लोगो सहुलिअत होती थी। परन्तु रेलवे ने मार्ग ढाला को बंद कर दिया है , जिससे लोगो को परेशान होना पड़ रहा है । इसी के तहत मंगलवार को ग्रामीणों ने पप्पू पाडेय की अगुआई में ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया ,लगभग तीन घंटे बाद प्रशासन से नायब तहसीलदार पडरौना निशा श्रीवास्तव के पहुचने पर अपनी मांगो को सौपते हुए ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने को कहा,तथा उनके तरफ से आश्वासन देने पर धरना समाप्त हुआ ।