कुशीनगर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन दे रहे निजी, अशासकीय विद्यालय कल्याण समिति के सदस्यों व खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव के बीच सोमवार को कहासुनी के बाद झड़प हो गई। संचालकों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने संचालकों पर लाठियां चलाईं, इससे भगदड़ मच गई। संचालकों का आरोप है कि बिना मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों का विभाग उत्पीड़न कर रहा। जांच के नाम पर धन उगाही की जा रही है।
खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव ने निजी प्रबंध अशासकीय विद्यालय कल्याण समिति के पदाधिकारियों व दर्जनों सदस्यों के खिलाफ कोतवाली पडरौना में तहरीर देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।