कुशीनगर: जनपद में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड व नर्सिंग होम पर पर सख्ती करने के जिलाधिकारी के निर्दश पर ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने गुरुवार दुदही बाजार में छापामारी की। इससे अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड व नर्सिंग होम संचालकों में खलबली मच गई। छापामारी की सूचना मिलते ही दुकानों के शटर बंद हो गए। उन्होंने दो नर्सिंग होम में अटैच मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया, जिसमें एक का कागजात सही मिला, जबकि दूसरे की प्रक्रिया चल रही है। इस पर डीआइ ने सख्त चेतावनी देते हुए शीघ्र प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया।