Saturday, September 14, 2024
Homeदेश65 साल में रिटायर होंगे देशभर के डॉक्टर : सहारनपुर में पीएम...

65 साल में रिटायर होंगे देशभर के डॉक्टर : सहारनपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी घोषणा

mo

सहारनपुर: केंद्र में बीजेपी नीत एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मैं उत्तर प्रदेश वाला हूं। उत्तर प्रदेश का सांसद हूं अौर उत्तर प्रदेश का सांसद होने के नाते आप सबका आर्शीवाद प्राप्‍त करने का मेरा स्‍वाभाविक मन करता है। आज मैं आपके सामने उस समय आया हूं… जब करीब इसी समय दो साल पहले दिल्‍ली के राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में हम सब शपथ ले रहे थे। जिस समय हम दो साल पहले वहां शपथ ले रहे थे, उसी समय मैं आज मेरे देशवासियों को मेरे काम का हिसाब देने आया हूं। मैंने लाल किले से कहा था, मैं प्रधान सेवक के रूप में सवा सौ करोड़ देशवासियों की सेवा करने का निरंतर प्रयास करता रहूंगा।’

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular