Saturday, May 10, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर में भी चलेगी बैट्री चालित वाहन, डीजल-पेट्रोल चलित वाहन पूर्ण रूप...

कुशीनगर में भी चलेगी बैट्री चालित वाहन, डीजल-पेट्रोल चलित वाहन पूर्ण रूप से होंगे प्रतिबंधित

कुशीनगर:उत्तर प्रदेश पर्यटन ने आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र कुशीनगर के मंदिर मार्ग पर डीजल,पेट्रोल चलित वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने का प्लान बना रही है। उत्तर प्रदेश पर्यटन की योजनानुसार ताज नगरी आगरा की तर्ज पर इस मार्ग पर पर्यटकों के सुविधा के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा हेतु बैट्री चालित कारें चलेंगी। मंदिर क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए यह योजना लागू की जाएगी। कुशीनगर स्थित एक मोनास्ट्री द्वारा बैट्री चलित रिक्शा का प्रयोग किया भी जा रहा है। बुद्ध द्वार से रामाभार स्तूप तक मंदिर मार्ग के दोनों किनारे प्राचीन और अर्वाचीन मंदिर तथा अन्य दर्शनीय स्थल है। इस मार्ग पर प्रदूषण उत्पन्न करने वाले वाहनों के चलने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। इसका प्रभाव प्राचीन स्मारकों पर भी पड़ता है। पर्यटकों को भी परेशानी होती है। उन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन ने मंदिर मार्ग पर बैट्री चलित कार चलाने की योजना बनाई है। इसके बाद प्रदूषण उत्पन्न करने वाले वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा। अभी यह योजना शासन को प्रेषित किया जाना है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular