कुशीनगर : कुशीनगर के पर्यटक केंद्र में अब आने वाले पर्यटक वाहनों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इसका निर्माण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कुशीनगर द्वारा इंटरप्रीटेशन सेंटर परिसर में लगभग 1600 स्क्वायर मीटर में कराया गया है। नवनिर्मित पार्किंग का शुभारंभ 21 मई बुद्ध पूर्णिमा को किया जाएगा। कुशीनगर में इसके पूर्व कोई पार्किंग स्थल न होने के कारण वाहनों को पर्यटकों द्वारा मंदिर मार्ग के किनारे एव सड़क किनारे खड़ा करना पड़ता था। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती थी। साथ ही साथ दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती थी। यहां पार्किंग करने वाले वाहनों से फिलहाल कोई शुल्क वसूल नहीं किया जाएगा। पुरातत्व विभाग द्वारा वाहन पार्किंग संचालित होगा।