कुशीनगर : सेवरही नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा लगातार दो माह से बोर्ड की बैठक आयोजित न किए जाने, नगर पंचायत सीमा के अंतर्गत जो भी निर्माण राज वित्त के अंतर्गत की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई उस कार्य को पूर्ण कराने, नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर जो भी निर्माण कार्य प्रस्तावित है या प्रस्ताव में अंकित है उसे निरस्त कराने, नियमित एवं संविदा कर्मियों के वेतन भुगतान को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के होने वाले भुगतान बोर्ड की बैठक में रखकर बोर्ड से स्वीकृति लेने के उपरांत ही किए जाने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से सभासदों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी किया है जो शनिवार को दूसरे दिन भी नहीं बंद रहा। सभासदों का आरोप है कि मार्च व अप्रैल माह में नगर पंचायत द्वारा बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गई है साथ ही ठेके पर रखे गए जो सफाई कर्मचारी कार्य नहीं करते, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा कर इन पर व्यय हुए धन की रिकवरी कराई जाए तथा नगर पंचायत में सड़क, बिजली, नाली, पानी आदि का कार्य कराने से पहले वार्ड सभासदों के संज्ञान में लाने के बाद ही कराया जाए आदि मांगे शामिल है। कहा कि मांगे पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा।