कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाने के सूरजनगर बाजार में भूमि कब्जा करने का विरोध कर रही महिला को गुरुवार की शाम दबंगो ने अर्धनग्न कर बेरहमी से पिटाई की।लोगो कहना था की महिला दो घंटे तक अर्धनग्न अवस्था में मौके पर पड़ी रही। दबंगों ने महिला के छोटे-छोटे बच्चों को भी पीटा। मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ के बाद दो आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई।आस पास के ग्रामीणों ने घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया। महिला का आरोप है कि उसकी भूमि को पटेरा गांव के एक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया है। इसको लेकर हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है और मामले में स्थगन आदेश पारित है। आरोपी भूमि पर कटरेन व झोपडी चढ़ा कर टाट लगा रहे थे। रोकने पर गोलबंद होकर अर्धनग्न कर मारने-पीटने लगे। वापस लौटना पड़ा। दूसरे पक्ष का कहना है कि भूमि का बैनामा कराया गया है।