कुशीनगर: थाना नेबुआ नौरंगिया के गांव हरपुर लालाडीह के नजदीक बरात से वापसी लौट रही बस, बालू लदी ट्राली से टकरा गई। इसमे बस चालक सहित लगभग एक दर्जन से अधिक बराती घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, शेष को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है की जिले के थाना जटहा के ग्राम कटाई भरपुरवा के व्यापारी टोला निवासी छांगुर के लड़के की बरात बुधवार को महराजगंज जिले के थाना कोठीभार के गांव खुड़री निवासी दूधनाथ के घर गई थी। बरात अगले दिन सुबह 6.00 बजे वापस हो रही थी। हरपुर लालाडीह के नजदीक ट्रैक्टर-ट्राली से बस की सीधी टक्कर हो गई।