Sunday, April 28, 2024
Homeकुशीनगर समाचारबड़हरागंज में बच्चों की निःशुल्क जांच व दवा का वितरण,सैकड़ो लोगों ने...

बड़हरागंज में बच्चों की निःशुल्क जांच व दवा का वितरण,सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ…

कुशीनगर : रविवार को बड़हरागंज के प्राथमिक विद्यालय पर निःशुल्क दिमागी बुखार मस्तिष्क ज्वर संबंधित जांच व दवा वितरण किया गया।जहाँ सैकड़ो लोगों इसका लाभ उठाया, यहाँ बी आर डी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता डॉक्टर कफील अहमद खान, व उनके साथ आए डॉक्टर रत्नेश डॉक्टर नय्यर आज़म , दानिश,पिंटू,आमिर,सूरज,महिपाल, ए के ओझा,मेडिकल स्टॉप के रूम में मौजूद रहे।

जहाँ डॉक्टर कफील अहमद ने कहा कि बच्चों में नई बीमारियां उपज रही है, इस लिए भारत के कई हिस्सों में दवा वितरण किया जा रहा है। बच्चों के अभिभावकों को डॉक्टर कफील अहमद ने बताया की बच्चों को साफ सुथरा पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।

कार्यक्रम आयोजक मंडल मास्टर फसिहुज्जमा, डॉक्टर महमूद,डॉक्टर सिकंदर,इस्तेखार अहमद,उजैर अहमद,मो0 आतिफ,दानिश,मो0 राफे,मो0 तालिब,सुनील मद्धेशिया, नदीम अख़्तर, रूकनुद्दीन मुंशी,कैसर अली,शाह आलम,कैलाश गुप्ता, फिरोज़ अहमद,अरमान,जावेद आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : कैसर अली

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular