कुशीनगर: रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा रविवार को सड़क मार्ग से ओलीपट्टी जाते हुए कुछ समय के लिए कुशीनगर में रुके,इस दौरान उन्होंने बताया की केंद्र सरकार बुद्धिस्ट पर्यटक स्थल कुशीनगर को रेल मार्ग से जोड़ने के प्रति गंभीर है। सरकार ने बुद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को पर्यटन व विकास के दृष्टिकोण से रेल परिपथ से जोड़ने की योजना बनाई है। आने वाले कुछ दिनों में यह परियोजना साकार रूप ले लेगी।इसी परिपेछ में उन्होंने कहा की कुशीनगर को रेल परिपथ से जोड़ने की योजना बन चुकी है। संभव है कि अगले बजट में इसकी स्वीकृति मिल जाएगी। रेल मार्ग से जुड़ जाने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होगा। यहां के सांसद राजेश पांडेय ने भी इस मुद्दे को मजबूती से उठाया है। इसकी मांग आजादी के समय से ही चली आ रही है।